![attack-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200902-WA0097-780x470.jpg?x10455)
परतवाड़ा/दि.२– चिखलदरा तहसील में आनेवाले बामादेही में बकरियां व भैंसे चरानेवाले ४५ वर्षीय चरवाहे पर तीन भालूओं ने हमला कर दिया. यह घटना दो दिन पहले बामादेही परिसर में सामने आयी है. तीन भालूओं के हमले में गंभीर रुप से घायल हुए चरवाहे का नाम कोयलारी निवासी सुखदेव कास्देकर बताया गया है. चरवाहे सुखदेव के सिर, पीठ व गर्दन सहित हाथों पर चोंट आयी है. मिली जानकारी के अनुसार जावई कोयलारी निवासी सुखदेव कास्देकर बकरियों और भैंसों को जंगल क्षेत्र में चराई के लिए लेकर गया था. इस बीच घने जंगल में प्रवेश करते ही चरवाहे पर तीन भालूओं ने हमला कर दिया.
जंगल से सटे आदिवासी ग्रामीण नागरिकों को जब चरवाहे की चीखने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने जंगल की दिशा में दौड़ लगायी. इसके बाद गंभीर अवस्था में पड़े हुए चरवाहे को चुरणी ग्रामीण अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. घटना की जानकारी वनविभाग को दी गई. गंभीर जखमी चरवाहे को ९० टाके लगाए जाने की जानकारी ग्रामीण अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. धुर्वे ने दी.