प्रतिनिधि/ दि.२७ नेरपंसोपंत- घर में खिचडी पकाई गई थी, लेकिन छिपकली उसमें छिपकली गिर गई थी. किसी को इस बात का पता नहीं चला और तीन बच्चों ने वह खिचडी खां ली जिससे उन्हें विषबाधा हो गई. बच्चों को यवतमाल के सरकारी अस्पताल में ले जाते समय एक बालिका की मौत हो गई. यह घटना बुधवार की है, मगर इसका पता रविवार को चला, यह घटना तहसील के वीरगव्हाण में घटी. अंतिम संस्कार के लिए लाश ले जाते समय स्वास्थ्य विभाग ने रास्ते में लाश कब्जे में लेने के बाद यवतमाल में पोस्टमार्टम कराया फिर लाश परिजनों को सौंपी. मिली जानकारी के अनुसार तहसील के वीरगव्हाण निवासी विजय गायकवाड मजदूरी का काम करते है. उनके घर खिचडी पकाई गई. उस खिचडी में गलती से छिपकली गिर गई. मगर छिपकली गिरने की बात पर किसी का ध्यान नहीं गया और उनके तीन छोटे बच्चों ने वह खिचडी खां ली. उसके बाद तीनों बच्चों को उल्टी शुरु हो गई तब गंजी में देखने पर उन्हें छिपकली दिखाई दी. खिचडी में छिपकली गिर गई है, यह बात समझ में आते ही तीनों बच्चों को तत्काल नेर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, मगर उनकी हालत गंभीर होने के कारण यवतमाल के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया. रास्ते में कोलु गांव के पास खुशी गायकवाड नामक बालिका की मौत हो गई. दो बच्चों पर यवतमाल के सरकारी अस्पताल में इलाज शुरु है. मृत खुशी को वीरगव्हाण लाते समय स्वास्थ्य विभाग ने दुबारा पोस्टमार्टम के लिए खुशी की लाश को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के पश्चात खुशी की लाश परिजनों को सौंपी गइ