
नागपुर /दि.18- गृहमंत्री शहर के रुप में पहचाने जाने वाले नागपुर में लगातार तीसरे दिन हत्या हुई. सोमवार के तडके धंतोली के एक युवक ने अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति की तलवार घोंपकर हत्या कर दी. पिछले तीन दिनों में तीसरा हत्याकांड है. इस घटना से शहर की कानून व सुव्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह निर्माण हो गया है. मृतक का नाम अंकुश देवगीरकर (35) है. इस प्रकरण में पुलिस ने आयुष मंडपे (19) नामक युवक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.
इसके पूर्व शनिवार को घटित हत्याकांड में अपराधिक प्रवृत्ति के आकाश भंडारी और उसके तीन साथियों ने मंडपवाले के यहां मजदूरी करने वाले वैशाली नगर निवासी रोहित राजेश तिवारी (28)नामक युवक की पैसों के विवाद पर हत्या कर दी तथा रविवार को अंबाझरी में दीपक गोविंद बसवंते (28) नामक युवक की कुख्यात प्रशांत उर्फ खाटी, गणेश इंगोले (25), रोशन गणेश इंगोले और राहुल उर्फ चोर सूर्यवंशी व गजानन शनेश्वर ने चौराहे पर हत्या कर दी थी. पिछले तीन माह में शहर में हत्याकांड और महिलाओं पर लैंगिक अत्याचार की घटनाओं में बढोत्तरी हुई है. इस कारण शहर की कानून व सुव्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह निर्माण हो गया है. धंतोली निवासी अंकुश देवगीरकर यह मां और बहन के साथ रहता था.