विदर्भ

चांदूर बाजार पंस में बीडीओ सहित तीन कोरोना पॉजीटिव

पंचायत समिती कार्यालय को किया गया सील

चांदुर बाजार/प्रतिनिधि दि.१२  – स्थानीय पंचायत समिती कार्यालय में एक सप्ताह पूर्व बीडीओ सहित दो कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे. फिर से भेजे गए थ्रोट स्वैब की रिपोर्ट में तीन व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए. इसलिए राजस्व प्रशासन व स्वास्थ्य प्रशासन ने कोरोना संक्रमण का खतरा टालने के लिए अगले निर्देश मिलने तक चांदुर बाजार का पंचायत समिती कार्यालय सील कर दिया है. बीते दो सप्ताह से तहसील में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढती हुई दिखाई दे रही हैं. शहर के साथ गांवों में भी कोरोना ने पांव पसारे है. १० अगस्त तक तहसील में कुल ५६ कोरोना मरीज पाए गए. इनमें पालिका में कार्यरत महिला अधिकारी व तहसील कार्यालय की महिला कर्मचारी का समावेश है.

तहसील कार्यालय, पंचायत समिती कार्यालय व पालिका कार्यालय में कामकाज के लिए नागरिकों का आना-जाना लगा रहता है. यह कार्यालय कोरोना संक्रमण का केंद्र न बने इसके लिए दक्ष रहकर प्रशासन को ध्यान रखना होगा. तहसील के ५६ कोरोना पॉजीटिव में से २२ व्यक्ति कोरोना मुक्त होकर घर लौटे तथा ३० कोरोना बाधितों का इलाज जारी है. वह शीघ्र ही ठीक होकर घर लौटेंगे, ऐसी उम्मीद स्वास्थ्य विभाग ने व्यक्त की है. अब तक तहसील में चार कोरोना बाधित व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. कोरोना की चेन तोडने के लिए तहसील के नागरिक सभी नियमों का पालन कर सतर्क रहें, ऐसी अपील की गई है. बॉ्नस * संक्रमण की चेन खंडित करे तहसील में कोरोना पॉजीटिव मरीजोें की संख्या qचता का विषय बनी है. जिस पर रोक लगाने के लिए नागरिक समय-समय पर प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए नियम व निर्देशों का पालन करें. तहसील प्रशासन को कोरोना संक्रमण की चेन तोडने में मदद करने का आवाहन नागरिकों से किया गया है. – अभिजीत जगताप तहसीलदार, चांदूर बाजार

Related Articles

Back to top button