विदर्भ

एक साल में तीन करोड भाविकों ने किये साईबाबा के दर्शन

शिर्डी संस्थान को रोजाना 1 करोड से अधिक दान की प्राप्ती

* 1 जनवरी से 26 दिसंबर तक 394.28 करोड का दान मिला
शिर्डी/ दि.29 – देश में आर्थिक रुप से संपन्नता के मामले को लेकर दूसरे स्थान पर रहने वाले श्री साईबाबा संस्था की दानपेटी में 1 जनवरी से 26 दिसंबर 2022 के दौरान 394 करोड 28 लाख रुपयों का रिकॉर्ड तोड दान प्राप्त हुआ है. यानी संस्थान की दानपेटी में रोजाना करीब 1 करोड रुपए का दान जमा हुआ. साथ ही इस दौरान 3 करोड से अधिक भाविक श्रद्धालुओं ने श्री साई की समाधि का दर्शन किया.
उल्लेखनीय है कि, विगत वर्ष कोविड संक्रमण के चलते अधिकांश समय मंदिर बंद था. जिसे 7 अक्तूबर के बाद खोला गया. ऐसे में गत वर्ष साई मंदिर को 163 करोड रुपए का दान प्राप्त हुआ था. भाविक श्रद्धालुओं से प्राप्त होने वाली दान राशि से मंदिर में समाधि के पास सुवर्ण सिंहासन बनाया गया है. साथ ही मंदिर के भीतर अधिकांश स्थानों पर सोने की परत चढाई गई है. साईबाबा की प्रतिमा पर चढाए जाने वाले सभी आभूषण भी सुवर्ण व हिरेजडीत है. इसके अलावा मंदिर के कलश पर भी सोने की परत लगाई गई है और मंदिर परिसर में स्थित श्री शिव मंदिर, श्री गणेश मंदिर व श्री शनि मंदिर के कलश पर भी सोने की परत चढाई गई है.

इस वर्ष किस जरिये कितना दान
दक्षिणा पेटी – 1,65,55,12,199 रुपए
दान काउंटर – 72,26,27,965 रुपए
ऑनलाइन दान – 81,79,62,326 रुपए
चेक व डीडी – 18,65,76,528 रुपए
डेबीट व क्रेडिट कार्ड – 40,74,75,958 रुपए
मनीऑर्डर – 1,88,00,109 रुपए

संस्थान को सोना व चांदी भी मिला दान में
– वजन कीमत
सोना 25 किलो 578.42 ग्राम 11,86,86,662 रुपए
चांदी 326 किलो 38.84 ग्राम 1,51,75,309 रुपए

संस्थान की तिजोरी में कुल 500 किलो सोना है जमा

Related Articles

Back to top button