विदर्भ

अजीबो-गरीब हादसे में तीन की मौत, 10 घायल

मृतकों में एक महिला सहित दो युवकों का समावेश

* धामणगांव-यवतमाल मार्ग पर हुआ भिषण हादसा
* काली-पीली टैक्सी के साथ हुई तीन दुपहिया वाहनों की टक्कर
धामणगांव रेल्वे/दि.8 – गत रोज धामणगांव-यवतमाल महामार्ग पर नारगावंडी व आसेगांव के बीच घटित हुए अजीबो-गरीब सडक हादसे में 30 वर्षीय महिला सहित दो युवकों की मौत हो गई. यह हादसा उस समय घटित हुआ, जब धामणगांव की ओर जा रही काली-पीली टैक्सी और विपरीत दिशा से आ रही तीन दुपहिया वाहनों के बीच आपस में भिडंत हो गई. जिसके चलते काली-पीली टैक्सी में सवार स्वाती मेश्राम (23, सुपलवाडा) सहित दुपहिया वाहन पर सवार अविनाश डहाके (25, भातकुली, सावंगी मेघे) तथा प्रतिक मसराम (27, बोरगांव मेघे) की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 10 लोग बुरी तरह से घायल हुए. सभी घायलों को इलाज के लिए यवतमाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक चांदूर रेल्वे तहसील के सुपलवाडा गांव में रहने वाली कुछ रिश्तेदार महिलाएं बाभुलगांव के निकट नांदूरा में भोजन बनाने का काम करने हेतु गई थी. जहां से काम निपटाने के बाद यह सभी महिलाएं टाटा मैजिक वाहन क्रमांक एमएच 29/टी-8659 इस काली-पीली टैक्सी में सवार होकर अपने गांव वापिस लौट रही थी. धामणगांव की ओर आ रही इस टैक्सी में अन्य कुछ सवारियां भी बैठी हुई थी. यह काली-पीली टैक्सी वाहन जैसे ही यवतमाल-धामणगांव महामार्ग पर नारगावंडी से आसेगांव के बीच पहुंची, तभी इस काली-पीली टैक्सी की 3 दुपहिया वाहनों से टक्कर हो गई. इस हादसे की वजह से काली-पीली टैक्सी में सवार स्वाती विजय मेश्राम उछलकर टैक्सी से बाहर जा गिरी और टैक्सी के ही नीचे कुचले जाने की वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं एक दुपहिया वाहन पर सवार होकर धामणगांव की ओर मोबाइल खरीदने हेतु निकल अविनाश डहाके व प्रतिक मसराम इन दो मित्रों की भी इस हादसे में मौके पर मौत हो गई. इसके अलावा इस हादसे में सत्यभामा श्यामराव खडसे (59, धामणगांव), पोर्णिमा देविदास माहुरे (57, अमरावती), प्रवीण भीसेन (23, वर्धा), अनुसुया मेश्राम (सुपलवाडा), पंचबाई मेश्राम (48, सुपलवाडा), शेख नूर (45, तलेगांव दशासर) व विठ्ठल भलावी (55, वाघोडा) बुरी तरह से घायल हो गए.
इस हादसे की जानकारी मिलते ही धामणगांव के तहसीलदार वैशाख वाघुरवाघ, थानेदार हेमंत ठाकरे, देवगांव यातायात शाखा के श्रीकृष्ण तालम, यातायात पुलिस कर्मी मजहर खान व अमोल सानप सहित तहसील व पुलिस विभाग के सभी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही जिन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता पवन शिंदे व अखिलेश पोल के साथ मिलकर सभी घायलों को तुरंत एम्बुलेंस के जरिए सरकारी अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की. इस हादसे की वजह से इस महामार्ग पर करीब आधे घंटे तक दोनों ओर का यातायात बाधित रहा. जिसे पुलिस ने कुछ देर बाद सुचारु करवाया.

Back to top button