विदर्भ

ट्रक-दुपहिया हादसे में तीन की मौत

दुपहिया पर ट्रिपल सीट जा रहा था युवक

* साथ में एक युवती व एक महिला भी थी
* तीनों की इलाज के दौरान हुई मौत
नागपुर/दि.18 – एक निजी कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए दुपहिया पर ट्रिपल सीट जा रहे युवक सहित एक युवती व एक महिला की तेज रफ्तार ट्रक द्बारा टक्कर मारे जाने के चलते मौत हो गई. यह हादसा कोंढाली-नागपुर मार्ग पर चाकडोह फाटे के पास कल बुधवार 18 मई की सुबह 10 बजे के आसपास घटित हुई. मृतकों की शिनाख्त रोशन नीलकंठ सहारे (28), प्रतिक्षा राजेंद्र वाघाडे (22) तथा सुषमा उमेश वाघाडे (32, सभी चमेली, काटोल निवासी) के तौर पर हुई है.
जानकारी के मुताबिक शिवा सावंगा स्थित इकॉनॉमिक एक्सप्लोझिव नामक कंपनी में साक्षात्कार देने के लिए सुषमा व प्रतिक्षा बुधवार की सुबह रोशन की दुपहिया क्रमांक एमएच-40/बीटी-9221 पर ट्रिपल सीट बैठकर जा रहे थे. लेकिन सुबह 10 बजे के आसपास कोंढाली-नागपुर मार्ग पर चाकडोह फाटे के पास रोशन ने जैसे ही अपनी दुपहिया को शिवा रोड की ओर मोडा, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने इस दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मारी. इसकी वजह से यह दुपहिया वाहन रोड डिवाईडर से जा भीडा और दुपहिया पर सवार रोशन, सुषमा व प्रतिक्षा सडक पर गिरकर बुरी तरह से घायल हुए. इसकी जानकारी मिलते ही महामार्ग पुलिस के खुर्सापार सहायता केेंद्र पर तैनात उपनिरीक्षक नितिन भिलावे तुरंत ही अपने दल-बल सहित मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय नागरिकों की सहायता से तीनों घायलों को एम्बुलेंस के जरिए मेडिकल अस्पताल में पहुंचाया. परंतु वहां पर इलाज के दौरान सुषमा व प्रतिक्षा ने दम तोड दिया. वहीं गंभीर रुप से घायल रोशन सहारे की भी रात 8.30 बजे के आसपास इलाज के दौरान मौत हो गई.
यह जानकारी मिलते ही कोंढाली से 4 किमी की दूरी पर स्थित चमेली गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई है. वहीं कोंढाली पुलिस ने सडक हादसे का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

Back to top button