नदी में डूबने से एमबीबीएस के तीन छात्रों की मौत
सावली थाना क्षेत्र की घटना

चंद्रपुर/ दि. 12– गडचिडोली के शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के एमबीबीएस के तीन छात्रों की वैनगंगा नदी में डूबने से मृत्यु हो गई. यह तीनों मृतक छात्रों के शव रविवार 11 मई को बरामद हुए. शनिवार की शाम तीनों विद्यार्थी नदी में डूब गये थे. सावली पुलिस ने अंधेरा होने से खोज अभियान रोक दिया था. रविवार को सुबह अभियान शुरू कर तीनों छात्रों के शव बाहर निकाले गये.
मृतक छात्रों के नाम बुलढाणा जिले के चिखली निवासी गोपाल गणेश साखरे (20), छत्रपति संभाजी नगर निवासी स्वप्निल उधलसिंग शिरे (20) और शिर्डी निवासी पार्थ बालासाहेब जाधव (20) सावली पुलिस ने पंचनामा कर तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल पहुंचाए. पश्चात पोस्टमार्टम होते ही तीनों के शव रिश्तेदारों के हवाले किए गये. मुंबई के वैद्यकीय शिक्षक संचालक डॉ. अजय चंदनवाले व विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. राकेश वाघमारे, नागपुर के शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राज गजभिये, गडचिरोली के उप जिलाधिकारी रंजीत यादव, विधायक विजय वडेट्टीवार ने भेंट देकर परिजनो को सांत्वना दी. मुख्यमंत्री सहायता निधि के तहत इन तीनों विद्यार्थियों के परिजनों को प्रत्येकी 5 लाख रूपए आर्थिक सहायता देने की मांग विधायक सुनील मुनगंटीवार ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से की है.