
-
तीनों आरोपी फरार
वर्धा प्रतिनिधि/दि.२५ – शहर के सानेवाडी इलाके के रेलवे कॉलोनी परिसर में रात के समय तीन बदमाशों ने युवक पर तीक्ष्ण हथियार से हमला कर दिया. इस हमले के बाद तीनों बदमाश फरार हो गए. वहीं हमले में घायल युवक की सेवाग्राम अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. मिली जानकारी के अनसार qहद नगर निवासी शुभम बैस (२५) के साथ विक्रमशिला नगर में रहने वाले रवि समुद्रे, सुशिल खोब्रागडे व ऋषिकेश मेंढे के साथ रेलवे कॉलोनी परिसर के रेलवे लाईब्रेरी के पास विवाद हुआ था. यह विवाद इतना बढ गया था कि तीनों बदमाशों ने शुभम बैस के सिर पर तीक्ष्ण हथियारों से हमला कर वहां से फरार हो गए. घटना की जानाकरी मिलते ही रामनगर पुलिस ने घटनास्थल पहूंंचकर खून से लथपथ पडे शुभम को सेवाग्राम अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया, लेकिन मंगलवार की दोपहर में शुभम की भी उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पर भी विविध गंभीर रुप के अपराध दर्ज है.