विदर्भ

सालबर्डी में दो दिन में तीन लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में मिले शव की हुई शिनाख्त, मृतक मंगरुल चवाला का रहनेवाला

मोर्शी/दि.11– महाशिवरात्रि निमित्त मोर्शी तहसील के महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित सालबर्डी के मालू नदी में डूबने से दो दिनों में तीन लोगों की मृत्यु हुई है. शिवरात्रि के दिन की घटना में मध्यप्रदेश के सीमा में मिले अज्ञात के शव की शिनाख्त मंगरुल चवाला निवासी मधुकर किसनराव शेंद्रे (45) के रुप में हुई है. जबकि 9 मार्च को डोंगरयावली-सालबर्डी मार्ग पर एक पेड के निचे सोए नेर परसोपंत निवासी अमोल भास्कर अघम (32) नामक युवक की मृत्यु हो गई.

यवतमाल जिले के नेर निवासी अमोल अघम 8 मार्च को सालबर्डी में छोटा महादेव के दर्शन के लिए गया था. दर्शन करने के बाद वापस गांव लौटते समय वह सालबर्डी-डोंगरयावली मार्ग पर एक पेड के निचे आराम कर रहा था. उसी समय उसकी मृत्यु हो गई. रोजगार गारंटी योजना के काम पर जा रहे लोगों को अमोल अघम का शव दिखाई दिया. उन्होंने मोर्शी पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्शी के उपजिला अस्पताल पहुंचा दिया. अमोल की मृत्यु का कारण पता नहीं चल पाया है. लेकिन शिवरात्रि के उपवास में उसने खाली पेट नशापानी किया रहने से मृत्यु होने का संदेह पुलिस ने व्यक्त किया है. इस घटना के पूर्व 8 मार्च को मालू नदी के हाथीडोह में डूबने से शिराला ग्रामनिवासी लक्ष्मण अर्जुन भुले (67) नामक किसान की मृत्यु हो गई थी. जबकि मध्यप्रदेश की सीमा में भी एक शव बरामद हुआ था. उसकी शिनाख्त नांदगांव खंडेश्वर तहसील में आनेवाले मंगरुल चवाला निवासी मधुकर किसनराव शेंद्रे (45) के रुप में हुई है. इस तरह सालबर्डी में दो दिनों में तीन लोगों की मृत्यु हुई है.

Related Articles

Back to top button