मृद व जलसंधारण के रिश्वतखोर तीन वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार
बिल पास कराने के लिए 87 लाख की रिश्वत मांगी थी
* नागपुर और चंद्रपुर में एन्टी करप्शन ब्युरो की टीम ने मारा छापा
नागपुर/ दि.4- ठेकेदार से बिल पास कराने के लिए मृद व जलसंधारण विभाग के अधिकारी व कार्यवाहक प्रादेशिक संवर्धन अधिकारी नागपुर के कविजित पाटील, चंद्रपुर के उपविभागीय अधिकारी श्रावण शेंडे व विभागीय लेखाधिकारी ने 87 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. इसपर ठेकेदार ने एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग में शिकायत दी. प्लान के अनुसार 50 लाख रुपए में सौदा तय हुआ. उसके बाद एसीबी की टीम ने नागपुर और चंद्रपुर में एकसाथ छापा मारकर तीनों रिश्वतखोर वरिष्ठ अधिकारियों को 50 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए रंगे हाथों धरदबोचा.
ठेकेदार ने दी शिकायत के अनुसार नागपुर के 46 वर्षीय ठेकेदार सिविर कॉन्ट्रैक्टर ने कोल्हापुर वीअर्स का सर्वे किया था और उसका बिल प्रस्तुत किया था. मगर मृद व जलसंधारण विभाग के उपरोक्त तीनों अधिकारियों ने यह बिल क्लिअर करने के लिए 87 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. शिकायतकर्ता ठेकेदार शिकायत देने के लिए तैयार नहीं था. उसने नागपुर युनिट के एसीबी में शिकायत दी. इसके बाद शिकायतकर्ता ठेकेदार के साथ 50 लाख रुपए में आपसी समझौता किया. एसीबी के प्लॉन के अनुसार नागपुर और चंद्रपुर में रिश्वत लेते तीनों आरोपियों को रंगे हाथों धरदबोचा. यह कार्रवाई एसपी मधुकर गीते के मार्गदर्शन में डेप्युटी एसपी अनामिका मिर्जापुरे ने जाल बिछाया. सचिन मते, सारंग मिरासे, प्रवीण लकडे, काँस्टेबल संतोष पांढरे, विकास सायरे, सारंग बालपांडे, सुशिल यादव, बबीता कोकर्डे, गिता चौधरी, अस्मिता मेश्राम, करुणा सहारे आदि का समावेश था.