
कारंजा लाड/दि.29– स्थानीय बायपास परिसर में स्थित टूविलर सर्विसिंग, बैटरी व स्पेअर पार्ट की तीन दुकानों में 27 नवंबर की रात अचानक आग लग गई और इस आग में तीनों दुकाने जलकर खाक हो गई. जिसके चलते करीब 50 से 55 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. आग लगने की जानकारी मिलते ही नगरपालिका के अग्निशमन दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का काम किया. जिससे संभावित अनर्थ टल गया.
जानकारी के मुताबिक बायपास परिसर में दारव्हा मार्ग पर पॉपुलर गैरेज, ताज बैटरी व किंग स्पेअर पार्ट नामक तीन दुकाने है. जिनमें से एक दुकान को 27 नवंबर की रात अचानक आग लग गई. जिसमें देखते ही देखते अन्य दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.