विदर्भ

तीन वर्षीय बच्ची का मां ने ही घोट दिया गला

पति के साथ हुआ था झगडा, गुस्से में मार दी बेटी

नागपुर/दि.22– अपने पति का किसी अन्य युवती के साथ अनैतिक संबंध रहने के संदेह में एक महिला ने अपने पति के साथ जमकर लडाई झगडा किया और इस झगडे के दौरान गुस्से में आकर अपनी ही तीन वर्षीय बच्ची का गला घोट दिया. जिससे बच्ची की मौत हो गई. इसके बाद वह महिला अपनी बच्ची का शव लेकर सीधे पुलिस थाने पहुंची और अपने द्वारा किये गये अपराध की कबुली दी. इस घटना को देखते हुए एमआईडीसी पुलिस भी काफी हद तक हैरत में पड गई. जिसके बाद पुलिस ने ट्विंकल रामा राउत (24, एस-44, बीएसके पेपर प्रोडक्ट कंपनी, एमआईडीसी) नामक महिला को रियांशी रामा राउत नामक 3 वर्षीय बच्ची की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

इस संदर्भ में पता चला है कि, ट्विंकल नामक महिला वर्ष 2020 से रामा लक्ष्मण राउत नामक 24 वर्षीय युवक के साथ ‘लिव इन रिलेशनशीप’ में रह रही थी. यह दोनों ही एमआईडीसी स्थित बीएसके पेपर प्रोडक्ट कंपनी में काम किया करते थे और इन दोनों को 5 फरवरी 2021 को एक बच्ची हुई थी, जिसका नाम रियांशी रखा गया था, लेकिन ट्विंकल और रामा हमेशा ही एक-दूसरे के संदेह को लेकर झगडा किया करते थे. सोमवार को भी इन दोनों के बीच इसी बात को लेकर जबर्दस्त झगडा हुआ. जिसके चलते दोपहर 3.30 बजे ट्विंकल अपनी 3 वर्षीय बच्ची को लेकर घर से बाहर निकल गई और लगभग 2 घंटे तक इधर-उधर घुमती रही. ट्विंकल द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक उसके माता-पिता का काफी पहले ही निधन हो गया था और वह अपने दम पर अपनी जिंदगी गुजार रही थी. साथ ही आगे चलकर उसने रामा के साथ अपना संसार बसाया, लेकिन रामा के साथ आये दिन होने वाले झगडे के चलते उसके आत्महत्या करने का निर्णय लिया और आत्महत्या करने से पहले अपनी बच्ची को भी मार देने का विचार उसके मन में आया. जिसके चलते उसने एक पेड के नीचे बैठे-बैठे अपनी बेटी को गला दबाकर मार दिया. लेकिन इसके बाद उसे काफी पश्चाताप हुआ और उसने खुद आत्महत्या करने का निर्णय बदल दिया. जिसके बाद वह अपनी मृत बच्ची के शव को गोद में लेकर इधर से उधर घुमती रही और उसने परिसर में रहने वाले कई लोगों को यह बताया कि, उसने खुद अपनी बच्ची की जान ली है. जिससे हर कोई घबरा गया और किसी ने भी उसे बच्ची का अंतिम संस्कार करने में मदद नहीं की. ऐसे में वह एमआईडीसी परिसर की ओर जाने निकली और रास्ते में ही पुलिस की गाडी दिखाई देने पर उसने पुलिस के वाहन को हाथ दिखाकर रुकवाया तथा पुलिस को पूरी कहानी बतायी. जिसके बाद ट्विंकल को तुरंत पुलिस थाने लाया गया और उसकी गोद में रहने वाली बच्ची को अस्पताल भिजवाया गया. जहां पर डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित किया. जिसके बाद एमआईडीसी पुलिस ने ट्विंकल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles

Back to top button