विदर्भ

चंद्रपुर और वर्धा में बाघ-बाघिन की मौत

चंद्रपुर, वर्धा/दि.10 – दो बाघों के संघर्ष में चंद्रपुर की वरोरा तहसील के समीप ताडोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के ग्राम अर्जुनी परिसर के खेत में एक बाघ की जान चली गई. इसी प्रकार वर्धा के खरांगणा-मोेरांगणा वन परिक्षेत्र के ब्राह्मणवाडा में भूख से बाघिन की मौत होने की जानकारी मिली है.
ग्राम अर्जुनी के समीप भानुसखिंडी स्थित खेत में मंगलवार की सुबह 10 बजे के आसपास बाघ का शव नजर आया. खेत की रखवाली करनेवाले किसान को तडके 3.30 बजे के आसपास दो बाघों के दहाडने की आवाजें सुनाई दी. अनुमान है कि दोेंनों के संघर्ष में ही एक ने दम तोड दिया. मृत बाघ की गर्दन, मुंह, पीठ और पैरों पर चोट के निशान पाए गए हैं. इसी प्रकार वर्धा जिले के ब्राह्मणवाडा के जंगल में करीब पांच वर्षीय बाघिन का शव मिला. पशु चिकित्सकों के अनुसार बीमारी या भूख से बाघिन ने तीन-चार दिन पूर्व ही दम तोड दिया.

Related Articles

Back to top button