लिंगा खेत शिवार में बाघ ने किया गाय का शिकार
किसान, खेतमजदूरों समेत गांववासियों में भय का माहौल
वरुड/दि. 1 – तहसील के लिंगा, करवार, पंढरी जैसे अनेक गांव घने जंगलों को लगकर रहने से कल फिर एक गाय समेत बछडे का बाघ ने शिकार किया है. इस कारण किसान, खेत मजदूरों समेत गांववासियों में भय का माहौल निर्माण हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के सतपुडा पर्वत कतारों में रहने वाले घने जंगलों को लगकर लिंगा, करवार, पंढरी, महेंद्री आदि समेत अनेक गांव रहने से इन गांवों में कई बार जंगली प्राणी पानी की तलाश में इस गांव में प्रवेश करते है और इसी दौरान पालतु प्राणियों का शिकार करते है तथा कही बार लोगों को घायल करने की घटना घटीत होती है. कल सुबह के दौरान तहसील के लिंगा खेत शिवार में एकनाथ शेलके के मालकी की एक काय व बछडे का बाघ ने शिकार करने की जानकारी वन विभाग को देने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया तथा परिसर का मुआयना भी किया. इस घटना में एकनाथ शेलके का हजारों रुपए का नुकसान होने से वन विभाग ने उन्हें तत्काल आर्थिक मदत देने की मांग की है तथा इस परिसर के नागरिक, किसान व खेत मजदूरों ने सावधानी बरतने का आह्वान भी वन विभाग व्दारा किया गया है.