विदर्भ

वर्धा में बाघ और चंद्रपुर में तेंदुए की मौत

वर्धा/चंद्रपुर/दि.26 – वर्धा जिले में बुधवार को बाघ का शव पाया गया वहीं चंद्रपुर में तेंदुए का. वर्धा जिले के आष्टी वनपरिक्षेत्र में साहुर गांव के पास नदी किनारे वयस्क बाघ का शव पाया गया. वनविभाग के अनुसार 13-14 साल के इस बाघ की मृत्यु का कारण प्राकृतिक है. दूसरी ओर चंद्रपुर के ताड़ोबा परिसर की पद्मापुर बीट के कक्ष क्रमांक 184 में बुधवार शाम एक नर तेंदुए का शव पाया गया.वनविभाग के सूत्रों ने बताया कि इस तेंदुए की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. घटनास्थल से 250 मीटर दूर खड़ी कार के सामने वाले पहियों पर तेंदुए के बाल चिपके पाए गए. तेंदुए के गर्दन की हड्डियां और आगे का पैर भी टूटा हुआ था.

बाघिन की मृत्यु का नहीं लगा सुराग

यवतमाल -मारेगांव तहसील के उजड़े गांव में गले में तार का फंदा फंसने से बाघिन की मौत होने के बाद वनविभाग अब शिकारी तक पहुंचने की भरपूर कोशिश कर रहा है. इसी सिलसिले में 24 और 25 फरवरी को तांडोबा व्याघ्र प्रकल्प से डॉग स्क्वाड बुलाया गया. अब तक डॉग स्क्वॉड को भी कोई सफलता हासिल नहीं हो सकी हैे.

Related Articles

Back to top button