नागपुर/दि.26 – महाराष्ट्र वन विकास महामंडल के नागपुर वन प्रोजेक्ट विभाग के पवनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत आरक्षित वन क्षेत्र में एक बाघ घायल अवस्था में मिला. बाघ को कब्जे में लेकर गोरेवाडा स्थित वन्यप्राणी बचाव केंद्र में इलाज के लिए लाया गया है. बाघ के पिछले बाये पैर में गहरी चोट लगी है.
गोरेवाडा वन्यप्राणी बचाव केंद्र में बाघ पर इलाज और देखभाल के लिए भर्ती किया गया है. कल शाम बाघ को उपचार केंद्र में लाया गया. बाघ बेहोशी की हालत में है. इसके कारण उसपर इलाज शुरु नहीं किया गया. किसी अज्ञात वाहन की टक्कर में शेर घायल हो गया होगा, ऐसा अनुमान लगाया गया है. उपवनसंरक्षक भरतसिंह हाडा, सहायक वनसंरक्षक अतुल देवकर, राज्य वन्यजीव मंडल के सदस्य कुंदन हाते, डॉ.सैय्यद बिलाल के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई. इलाज केंद्र में डॉ.विनोद धुत और डॉ.मयुर पावसे की देखरेख में इलाज शुरु है.