
-
किसानों में दहशत
वरुड/प्रतिनिधि दि.१८ – तहसील के रवाला परिसर में बाघ ने दो गाय को अपना निवाला बनाया. यह घटना गुरुवार की सुबह सामने आयी है. इस घटना से परिसर के किसानों में भय का माहौल बना हुआ है.
बता दें कि रवाला खेत परिसर में बाघ, तेंदुआ, रिछ जैसे हिंसक वन्यप्राणियों का मुक्त संचार है. इसके अलावा रोही, निलगाय भी परिसर में दिखाई देती है. इसलिए रवाला परिसर के किसान अपने खेतों में जाने से घबरा रहे है. गुरुवार को शेंदुरजनाघाट के किसान शरद खोले रवाला परिसर में अपने खेत में गए थे. इस समय उनको दो गाय के टूकडे दिखाई दिये. इसके अलावा खेत में बाघ के पगचिन्ह भी दिखाई दिये. जिससे क्षेत्र में बाघ का विचरण होने की बात साबित हुई है. इस घटना से परिसर के किसानों में भय का माहौल बना हुआ है. परिसर के किसान व खेतहर मजदूर खेत में जाने से घबरा रहे है. वन विभाग ने इस घटना का पंचनामा कर जांच शुरु किया है.