-
किसान, मजदूरों के परिसर में जाने पर वन विभाग की पाबंदी
आर्वी/दि.1 – यहां के वर्धा रोड लहादेवी परिसर में बाघ ने आतंक मचा रखा है. जिससे परिवासियों में जोरदार दहशत फैली हुई है. यहां से कुछ दूरी पर रहने वाले अब्दुल सादीक हाजी अब्दुल कादर के खेत के गोठे में बंदी चार बकरियों का बाघ ने शिकार कर लिया. यह घटना 29 जनवरी के तडके उजागर हुई. जिससे बकरी मालक को करीब 25 हजार रुपए का नुकसान हुआ.
बकरियों का शिकार किये जाने की बात समझ में आते ही किसान अब्दुल सादीक हाजी अब्दुल कादर ने इस घटना की जानकारी वन विभाग के परिक्षेत्राधिकारी जाधव को दी. सूचना मिलते ही वन अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे. वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का पंचनामा किया. बाघ की तलाश के लिए वन विभाग व्दारा इस परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. बाघ की वजह से लहादेवी परिसर में जोरदार दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है.