विदर्भ

रेलवे की टक्कर में बाघीन के शावक की मौत

चंद्रपुर/दि.9 – रेलवे ने दी हुई टक्कर में बाघिन के शावक की मौत हो जाने की घटना सामने आयी है. ‘गराडा’ गांव के पास से जाने वाले गोंदिया-चंद्रपुर रेलवे पटरी पर मालगाडी की टक्कर लगने से नागझिरा अभ्यारण्य के टी-14 बाघीन के नर शावक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. नागझिरा के पूर्वी हिस्से से गोंदिया-चंद्रपुर यह रेलवे लाइन जाती है. अभ्यारण्य के लगकर रहने से वन्य जीवों का इस क्षेत्र में बडी मात्रा में बसेरा रहता है.
टी-14 बाघीन के तीन शावक थे. दुर्घटना में एक शावक की मौत हो गई है तथा एक शावक जख्मी हो जाने की बात कही जा रही है. टी-14 बाघीन ने पिछले दो से तीन वर्षों से इस क्षेत्र में टेरोटेरी क्षेत्र स्थापित किया है. यह शावक 6 से 8 महीने का है. इतने बडे प्रमाण में वन्य जीवों का बसेरा रहते हुए भी वन विभागा और रेलवे विभाग की ओर से विशेष उपाय नहीं किये जाते.

Related Articles

Back to top button