विदर्भ

शिव महापुराण कथा का समय बदला

6 मई से 12 मई तक आयोजन

* कथा का समय 9.30 से 12.30 तक
परतवाडा/दि.22– परतवाडा के प्रतिष्ठित जयस्वाल परिवार द्बारा स्व. नंदकिशोर जी बलबद्रलाल जयस्वाल, स्व. देवकाबाई नंदकिशोर जयस्वाल की स्मृति में ओमप्रकाश नंदकिशोर जयस्वाल और प्रकाश नंदकिशोर जयस्वाल द्बारा आयोजित शिव महापुराण कथा का समय में बदलाव किया गया है. अंतराष्ट्रीय शिव महापुराण कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से इस भव्य धार्मिक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा हैं. शिव महापुराण कथा जो 5 मई से 11 मई तक होनेवाली थी. वह अब पंडित प्रदीप मिश्रा के आदेशानुसार 6 से 12 मई तक 7 दिन तक शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा. कथा का समय सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक रखा गया है.

यह जानकारी आयोजन समिति की ओर से दी गई. इस भव्य दिव्य आयोजन में आनेवाले हजारों भाविक भक्तों की उपस्थिति को देखते हुए नियोजन किया जा रहा है. उसी क्रम में होने जा रहे कार्यक्रम में भोजन व्यवस्था हेतु 11 मई की शाम 6.30 बजे निर्णायक स्वरूप एवं कार्यो की पूर्ति हेतु भोजन समिति कलश यात्रा समिति की सभा का आयोजन होटल कोर्णाक में संपन्न किया गया है. शिव महापुराण कथा के आयोजन का मुख्य कार्यालय होटल कोणार्क चिखलदरा स्टॉप के पास परतवाडा है. इस मुख्य कार्यालय में इस भव्य दिव्य आयोजन का नियोजन करने के लिए सभी समितियों की लगातार बैठके की जा रही है. 6 से 12 मई तक आयोजित शिव महापुराण कथा का आयोजन विजय श्री पार्क के पीछे सांवली हनुमान मंदिर के पास परतवाडा में होगा. आयोजन स्थल पर सभी तैयारियां युध्दस्तर पर की जा रही है. विभिन्न समितियां गठित की गई है.

Related Articles

Back to top button