विदर्भ

नागपुर मंडल से गुजरने वाली कुछ गाडियों की समयावधि बढाई

नए साल में यात्रियों को मिलता रहेगा लाभ

नागपुर/दि.2 – यात्रियों की सुविधा एवं प्रतिक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे नागपुर मंडल से गुजरने वाली विशेष गाडियों की अवधि बढाई गई है. इन गाडियों का नए साल में यात्रियों को लाभ मिलता रहेगा.
ट्रेन नंबर 02817 संतरागाछी-पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 2 जनवरी से 27 मार्च तक सप्ताह में एक दिन प्रति शनिवार चलेगी. ट्रेन नंबर 02818 पुणे-संतरागाछी ट्रेन 4 जनवरी से 29 मार्च तक सप्ताह में एक दिन प्रति सोमवार को चलाई जाएगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 02812 हटिया-एलटीटी साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 1 जनवरी से 26 मार्च तक सप्ताह में एक दिन प्रति शुक्रवार, ट्रेन नंबर 02811 एटीटी-हटिया ट्रेन को 3 जनवरी से 28 मार्च तक सप्ताह में एक दिन रविवार को चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 07610 पूर्णा-पटना जंक्शन साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 21 जनवरी से 25 मार्च तक सप्ताह में एक दिन प्रति गुरुवार, ट्रेन नंबर 07609 पटना जंक्शन-पूर्णा ट्रेन 23 जनवरी से 27 मार्च तक चलेगी. यह ट्रेन प्रति शनिवार को चलेगी. सभी गाडियों में आरक्षित कोच रहेंगे. कन्फर्म टिकट यात्री ही यात्रा कर सकते है. यात्रा के दौरान मास्क, सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य है.

Back to top button