नागपुर/दि.10- मध्य रेलवे के तहत आनेवाले तीसरी रेलवे लाइन का काम मार्च 2023 तक होना अपेक्षित था, किंतु यह काम किसी कारणवश पूरा नहीं हुआ. अगले साल तक काम पूरा होने की संभावना जताई जा रही है. मध्य रेलवे अंतर्गत आने वाले इटारसी-नागपुर, नागपुर-बल्लारशाह और नागपुर-वर्धा तक तीसरी रेलवे लाइन का काम विविध कारणों से ठप है.
देश में ट्रान्सपोर्ट बढाने के लिए तथा मध्य भारत से सर्वत्र बडे पैमाने पर जानेवाली प्रवासी गाडियों को अतिरिक्त रेल मार्ग मिलें इसके लिए 2016 से इटारसी-नागपुर, नागपुर-वर्धा और वर्धा-बल्लारशाह दौरान तीसरे और चौथे रेल मार्ग के निर्माण का नियोजन है, किंतु आर्थिक प्रावधान, जमीन की उपलब्धता, और घाट सेक्शन के कारण काम को उतनी गति नहीं मिली. तीसरा रेल मार्ग निर्धारित अवधि पूरा नहीं होने से चौथे मार्ग का काम ठप है. अब तीसरा रेल मार्ग पूरा करने के लिए मार्च 2024 तक का लक्ष्य तय किया है. नागपुर-इटारसी दौरान के 267 किलोमीटर के तीसरे मार्ग को 2016 में मंजूरी मिली थी, इस काम को पूरा करने के लिए पांच साल का समयावधि अपेक्षित था. यह रेल मार्ग बनने के बाद उत्तर-दक्षिण भारत की ओर जाने वाली गाडियों की गति बढेगी, ट्रान्सपोर्ट बढेगा, ऐसा अधिकारी कह रहे है. तीसरे रेल मार्ग के काम की स्थिति के बारे में मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि, काम गति से चल रहा है, किंतु यह काम कब तक पूरा होगा? इसकी निश्चित तारीख नहीं बता सकते.