विदर्भ

अवैध रुप से रेत ले जा रहा टिप्पर पकड़ा

शिरजगांव कस्बा पुलिस की कार्रवाई

चांदूर बाजार/दि.26 – तहसील में अवैध रुप से रेती तस्करी का प्रमाण बढ़ गया है. रेती तस्करी पर लगाम लगाने के लिए शिरजगांव कस्बा पुलिस ने कमर कसी है. बुधवार की सुबह शिरजगांव कस्बा पुलिस ने कुर्‍हा देशमुख बस स्टॉप पर नाकाबंदी करते हुए अवैध रुप से रेत भरकर ले जा रहे टिप्पर को पकड़ा.
इस दौरान टिप्पर की जांच करने पर उसमें डेढ़ ब्रास रेती पायी गई. पुलिस ने टिप्पर नं. एमएच 37 जे 508, डेढ़ ब्रास रेती व एक मोबाइल सहित 8 लाख 15 हजार का माल जप्त किया. इस कार्रवार्ई में पुलिस ने थूगांव पिंपरी निवासी विजय भिगारे को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई शिरजगांव कस्बा पुलिस थाने के एपीआय मनोज कुरवाडे, अमोल नंदरधने और शिरजगांव कस्बा पुलिस ने की.

Back to top button