महाराष्ट्रविदर्भ

तेज रफ्तार से दौड रहे टिप्पर ने दंपत्ति को कुचला

संतप्त भीड का रास्ता रोको

* तुमसर-भंडारा राष्ट्रीय महामार्ग की घटना
तुमसर/खापा/दि.28-सडक के किनारे अपने रिश्तेदार से बातचीत करते खडे दंपत्ति को विपरित दिशा से आने वाले टिप्पर एमएच 40 सीडी 4737 ने कुचल देने की घटना रविवार की शाम 5 बजे के करीब तुमसर-भंडारा राष्ट्रीय महामार्ग के खरबी में घटी. बालचंद ठोंबरे (55), व उनकी पत्नी वनिता ठोंबरे (52 सोनोली, मोहाडी) वर्तमान में मुक्काम स्टेशन टोली, देव्हाडी यह मृत दंपत्ति का नाम है.
इस भीषण हादसे के बाद संतप्त हुए रिश्तेदारों और नागरिकों ने रास्ता रोको करते हुए मृतकों के शव उठाने से इनकार किया. जिससे तनाव निर्माण होने से महामार्ग पर दोनों ओर यातायात जाम हो गया था. इस दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है. घायल महिला को तुमसर के निजी अस्पताल में दाखिल किया गया. डेढ घंटे बाद मृतक दंपत्ति के शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाए गए. बालचंद ठोंबरे तुमसर रोड में रेल्वे में कार्यरत थे. घटनास्थल पर लोगों ने भीड करने से मार्ग के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लगी थी. जिससे यातायात जाम हो गया था. खरबी के उपसरपंच रवि बडवाईक ने मोहाडी पुलिस थाना को इसकी जानकारी देने के बाद पुलिस निरीक्षक पुल्लवार अपने कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पहुंचे. इस समय विधायक राजू कारेमोरे व पूर्व विधायक चरण वाघमारे ने भेंट देकर नागरिकों को समझाया. आगे की जांच मोहाडी पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button