अमरावतीविदर्भ

तिवसा के घायल सहायक पुलिस निरीक्षक की मौत

तिवसा/ दि. 25– तिवसा में कार्यरत सहायक पुलिस निरीक्षक राजेश डोंगरे के साथ 23 अप्रैल की शाम 7 बजे महामार्ग पर सडक दुर्घटना हुई थी. उनकी मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मारने के कारण उनके सिर और सीने में गहरी मार लगी थी. उन्हें तिवसा के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करने के बाद अमरावती के अस्पताल में ले जाया गया था. इलाज के दौरान कल 24 अप्रैल की सुबह उनकी मौत हो गई. अमरावती से तिवसा में ड्यूटी पर जाने के लिए मोटर साइकिल से रवाना हुए थे. देशमुख महाविद्यालय के पास पीछे से आनेवाले अज्ञात वाहन ने उनकी मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मारी थी. वे बेहोशी की हालत में सडक किनारे पडे थे.

Back to top button