विदर्भ

तिवसा पुलिस ने पकडी गोवंश तस्करी

तिवसा /दि.29– नागपुर-अमरावती महामार्ग पर एक वाहन में निर्दयतापूर्वक ठूसकर गोवंशिय जानवरों को ले जाये जाने की जानकारी मिलते ही नाइट पेट्रालिंग पर रहने वाली तिवसा पुलिस के दल ने तिवसा के पंचवटी चौक पर नाकाबंदी की और एक ट्रक को रुकवाकर उसमें लदे गोवंश को सुरक्षित छुडाया. यह कार्रवाई रविवार को तडक 5 बजे की गई.
इस कार्रवाई में ट्रक क्रमांक एमएच-30/बीडी-3840 को रुकवाकर उसमें लदे 13 गोवंशिय जानवरों को छूडाया गया, जिनमें 8 गाय व 5 बछडों का समावेश था. इन सभी जानवरों को ताडपत्री के नीचे मूंह व पैर बांधकर निर्दयतापूर्वक डाला गया था. इस कार्रवाई में मोहसीन कुरैशी मोबीन शेख कुरैशी (28, चिराग अली चौक, नागपुर) को हिरासत में लिया गया. वहीं सभी गोवंश को नांदगांव पेठ के गोरक्षण में भेजा गया. यह कार्रवाई पुलिस उपनिरीक्षक गजानन गिरी, चालक प्रदीप मस्के व शरद खेडकर द्वारा की गई.

Back to top button