विदर्भ

तंबाकू सेवन से मनुष्य के स्वास्थ्य पर नकारात्मक परिणा

शाला समिति सदस्य गावंडे ने किया मार्गदर्शन

* शिवाजी शाला में तंबाकू निषेध दिवस मनाया
मोर्शी/ दि.1-तंबाकू सेवन से अथवा धूम्रपान से व्यक्ति के मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य पर तथा पर्यावरण पर नकारात्मक परिणाम होता है. ऐसी स्थिति में तंबाकू सेवन से होनेवाली हानी संंबंध में समाज को जागरूरक करने के लिए तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सभी स्तर पर विशेष्ज्ञ प्रयास होना आवश्यक है, यह बात शाला समिति सदस्य एन.एस.गावंडे ने कही. आठ महाराष्ट्र एनसीसी बटालियन अमरावती से संलग्नित स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल तुषार कथुरिया व ले.कर्नल मनोजसिंग के मार्गदर्शन में एनसीसी कॅडेट्स द्वारा विविध कार्यक्रमाेंं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के मुख्याध्यापक एस.एम.बोंडे ने की. इस अवसर पर बतौर अतिथि श्री शिवाजी शिक्षण संस्थेचे आजीवन सदस्य एन.एस.गावंडे,उपमुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख, संगीता बोंडे, एनसीसी ऑफिसर श्रीकांत देशमुख, प्रेमा नवरे, मनिष केचे, राहुल धुडे उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान प्रेमा नवरे ने तंबाकू के सेवन में फेफडों का कैन्सर, मुंह का कैन्सर, गर्भाशय का कैन्सर के अलावा हार्टअटैक जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी का खतरा होता है, यह जानकारी दी.
कार्यक्रम के पश्चात मोर्शी शहर में सार्जंट पार्थ केचे के नेतृत्व में एनसीसी कॅडेट्स द्वारा तंबाकू विरोधी जनजागृति रॅली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन कार्पोरल शुभम इंगले ने किया. प्रस्तावना हिमांशू गंगाले ने रखी. आभार ध्रुव खडसे ने माना.

Related Articles

Back to top button