आज तीर्थ स्थापना व 5 को मौन श्रद्धाजंली
गुुरुकुंझ में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज पुण्यतिथि महोत्सव की तैयारी शुरु
तिवसा प्रतिनिधि/दि.३०– पूरे विश्व को मानवता का संदेश देने वाले राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के 52वें पुण्यतिथि महोत्सव की तैयारी पूर्ण हो चुकी है. आज शुक्रवार तडके तीर्थ स्थापना से महोत्सव का शुभारंभ होगा. 5 नवंबर को 4.58 बजे तुकडोजी महाराज को मौन श्रद्धाजंली अर्पित की जाएगी. पुण्यतिथि महोत्सव के लिए तुकडोजी महाराज की कर्मभूमि गुरु कुंज मोझरी स्थित राष्ट्रसंत की समाधि का परिसर आकर्षक रोशनाईयों से सजाया गया है. प्रति वर्ष इस महोत्सव में देश, विदेश के लाखों गुरुदेव भक्त शामिल होने के लिए यहां आते है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए केवल 50 गुरुभक्तों की उपस्थिति में महोत्सव मनाया जाएगा. अखिल भारतीय गुरुदेव सेवा मंडल ने भक्तों को घर से ही श्रद्धाजंली अर्पित करने का आह्वान किया है. प्रति वर्ष पुण्यतिथि का कार्यक्रम विद्यामंदिर के प्रांगण में होता है, मगर इस वर्ष यह कार्यक्रम समाधि स्थल पर ही मनाया जाएगा. 6 नवंबर को गोपालकाला के कार्यक्रम से पुण्यतिथि महोत्सव का समापन होगा. इस 8 दिवसीय पुण्यतिथि महोत्सव में हर वर्ष कई सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस वर्ष इस तरह के कोई कार्यक्रम न लेते हुए व सामाजिक स्थल पर भीड न करते हुए नियमों का पालन करने का आह्वान भक्तों से किया गया हैैं.