विदर्भ

आज खत्म होगा गवाहों के बयान दर्ज करने का काम

एड.उज्वल निकम विशेष सरकारी अभियोक्ता

  • बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड

हिंगणघाट/दि. 6 – शहर की प्राध्यापिका अंकिता अग्नीकांड हत्या मामले में कल सोमवार 5 अप्रैल को सुनवाई शुरु हुई है. आज दूसरे दिन भी सुनवाई होगी. इससे पहले 16 गवाहों के बयान दर्ज कराये गए और न्यायालय ने उन्हें क्रास भी किया गया. कल 5 अप्रैल को फिर 5 यानी 21 गवाहों के बयान दर्ज किये गए और आज इस मामले के गवाहों के बयान दर्ज कराने का काम खत्म होने की संभावना रहने की जानकारी विशेष अभियोक्ता उज्वल निकम ने पत्रकारों को दी.
इस मामले में की जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों के बयान दज्र किये गए. बचाव पक्ष की ओर से एड.भुपेंद्र सोने ने गवाहों को क्रास किया. इस मुकदमे की प्रत्यक्ष सुनवाई तथा गवाहों के बयान दर्ज किये गए. इस मामले में आज फिर से जांच अधिकारी, एसडीपीओ तृप्ती जाधव व तत्कालीन थानेदार सत्यवीर बंडीवार के महत्वपूर्ण गवाह होंगे. यहां के जिला व सत्र न्यायाधीश आर.एन.माजगांवकर के न्यायासन के सामने यह सुनवाई ली गई. अभियोजन पक्ष की ओर से सुविख्यात अधिवक्ता उज्वल निकम ने पक्ष रखा. अधिवक्ता निकम को सहायक के रुप में स्थानीय शासकीय अधिवक्ता दिपक वैद्य ने काम संभाला तथा बचाव पक्ष की ओर से एड. भुपेंद्र सोने ने पक्ष रखा.

Related Articles

Back to top button