विदर्भ

समृद्धि महामार्ग पर 475 करोड का पथकर वसूल

13 माह में 66 लाख से अधिक वाहनों का हुआ आवागमन

नागपुर /दि.4– नागपुर-मुंबई हिंदूहृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे समृद्धि महामार्ग पर विगत 13 माह के दौरान 66 लाख से अधिक वाहनों का आवागमन हुआ. जिसके चलते राज्य रास्ते विकास महामंडल को लगभग 475 करोड रुपए का पथकर प्राप्त हुआ वहीं यात्रियों को इंधन सहित अन्य सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध कराने व समृद्धि एक्सप्रेस वे पर सडक हादसे को टालने हेतु आवश्यक उपाय युद्धस्तर पर किये जा रहे है.

इस महामार्ग पर आगामी एक माह के भीतर 16 स्थानों पर पेट्रोल पंप, स्वच्छता गृह व उपहार गृह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ऐसा आश्वासन राज्य के सार्वजनिक लोकनिर्माण मंत्री (सार्वजनिक उपक्रम) दादा भुसे ने शीतसत्र के दौरान विधान परिषद में दिया था. जिसके अनुसार राज्य रास्ते विकास महामंडल द्वारा आवश्यक उपाय किये जा रहे है, लेकिन समृद्धि एक्सप्रेस वे के पेट्रोल पंपों पर उपहारगृहों की कमी अब तक दूर नहीं हुई है. राज्य के मौजूदा डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस जब इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, तब उनकी ही संकल्पना से इस समृद्धि एक्सप्रेस वे का काम शुरु किया गया था और उस समय सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग (सार्वजनिक उपक्रम) मंत्रालय का जिम्मा राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास था. जिन्होंने इस एक्सप्रेस वे के निर्माण हेतु आवश्यक कदम उठाए थे. पश्चात करीब 13 माह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इस एक्सप्रेस का लोकार्पण हुआ. इसके बाद एक्सप्रेस वे से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में अच्छी खासी वृद्धि हुई. हालांकि इस बीच घटित कई सडक हादसों की भी जबर्दस्त चर्चा रही. जिसके चलते बीच में कुछ समय इस महामार्ग पर यात्रियों की संख्या में कमी भी आयी. परंतु लगातार किये जा रहे उपायों की वजह से विगत कुछ माह में चित्र बदल गया है और यह महामार्ग एक बार फिर हाउसफुल दिखाई दे रहा है. विशेष तौर पर दीपावली पर्व के समय एक्सप्रेस वे पर वाहनों के आवागमन में अच्छी खासी वृद्धि दिखाई दी थी.

एक अनुमान के मुताबिक इस समय रोजाना औसतन 20 से 25 हजार वाहन इस एक्सप्रेस वे से होकर गुजरते है और विगत 13 माह के दौरान करीब 66 लाख 50 हजार वाहनों की इस महामार्ग से आवाजाही हुई है. जिनके जरिए राज्य रास्ते विकास महामंडल को लगभग 475 करोड रुपयों का पथकर यानि टोल टैक्स प्राप्त हुआ है.

* 16 स्थानोें पर है पेट्रोल पंप, 6 स्थानों पर काम शुरु
समृद्धि एक्सप्रेस वे पर अब तक 16 पेट्रोल पंप शुरु हो चुके है तथा 6 पेट्रोल पंपों का काम अंतिम चरण में है. साथ ही और दो पेट्रोल पंपों की जगह निश्चित की जा रही है. इस समय वायफल, रेणुकापुर, मानकापुर, शिवणी, दावा, दोनगांव, मांडवा, कडवांची, पोखरी, दवला, अनंतपुर व मारल गांव में महामार्ग के दोनों ओर पेट्रोल पंप है. वहीं गणेशपुर, धानोरा, तातोड, वारदरी, गुंडेवाडी, फतियाबाद गांव में पेट्रोल पंप का काम प्रगतीपथ पर है. इसके अलावा अन्य दो स्थानों पर भी पेट्रोल पंप स्थापित किये जाएंगे.

* हादसे टालने किये जा रहे उपाय
समृद्धि एक्सप्रेस वे पर कोई हादसा घटित न हो तथा सभी वाहनों व लोगों की यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित हो, इस बात के मद्देनजर राज्य सरकार सहित राज्य रास्ते विकास महामंडल द्वारा तमाम आवश्यक प्रयास किये जा रहे है. जिसके तहत सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को लेकर सभी तरह के उपाय किये जा रहे है, ऐसी जानकारी रास्ते महामंडल के सहव्यवस्थापकीय संचालक संजय यादव द्वारा दी गई है.

* समृद्धि एक्सप्रेस वे – एक दृष्टिक्षेप
महामार्ग पर सहायता के लिए मोबाइल क्रमांक 8181818155 व टोल फ्री क्रमांक 1800-233-2233.
– कोई भी हादसा घटित होने पर तत्काल सहायता के लिए 21 अत्याधुनिक शीघ्र प्रतिसाद वाहन यानि क्विक रिस्पान्स वेहिकल (क्यूआरवी).
– 21 रुग्णवाहिका तथा 108 क्रमांक से वैद्यकीय सेवा वाली 10 जिलों में 287 रुग्णवाहिका.
– 14 गश्ती वाहन, 13 स्थानों पर महामार्ग पुलिस केंद्र, उनकी सहायता के लिए राज्य सुरक्षा के 142 सुरक्षा रक्षकों की तैनाती, इन सभी के लिए टोल टैक्स की इमारत में विश्रांति की व्यवस्था.
– महामार्ग पर 15 नई पुलिस चौकियों का निर्माण कार्य प्रगतिपथ पर.
– महामार्ग पुलिस के लिए अत्याधुनिक यंत्र सामग्री सहित 15 स्कॉपिओ.
– टोल नाको पर वाहनों की रफ्तार व हॉर्न के आवाज की तीव्रता नापने वाले यंत्र, नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को तुरंत रोककर दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान.
– महामार्ग पर वाहन चालकों का ‘हाईवे सम्मोहन’ टालने हेतु प्रत्येक 25 किमी के अंतर पर रम्बलर्स स्ट्रिप्स व मेटल क्रैश बैरियर्स.
– भारी वाहनों के हादसाग्रस्त होने पर उन्हें हटाने अथवा सडक से नीचे गिरने पर उठाने के लिए 30 टन की क्षमतावाली 13 क्रेन.

Related Articles

Back to top button