विदर्भ

उधारी में आभूषण लेकर लगाया 1.6 करोड रुपए का चुना

आभूषण खरीदने के पूर्व विश्वास संपादित किया

नागपुर /दि.4 – एक जालसाज ने शंकर नगर के दास ज्वेलर्स को एक करोड6 लाख रुपए का चुना लगाया. संबंधित आरोपी ने वहां से पहले आभूषण की खरीदी करते हुए विश्वास संपादीत किया और पश्चात भारी मात्रा में गहने उधारी में लेकर ठग लिया. अंबाझरी थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई. जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता का नाम शिवाजी नगर निवासी अविश अशोक वस्तानी (36) है. उनका शंकर नगर में दास ज्वेलर्स नामक दुकान है. उनके चाचा चंद्रकांत वस्तानी, चचेरे भाई चेतन वस्तानी व ओजस वस्तानी उनके पार्टनर है. आरोपी राहुल कुमार नरेशचंद्र खाबिया उर्फ जैन (67) नामक आरोपी 13 अक्टूबर 2024 को उनकी दुकान में पहुंचा और उसने 6 लाख 80 हजार रुपए का सोना खरीदा. पैसे भी नकद दिये. पश्चात दूसरे ही दिन वह फिर से दुकान में गया और 7 लाख 85 हजार रुपए के आभूषण खरीदी. उसने 5 लाख 7 हजार रुपए नकद दिये और शेष पैसे कुछ दिनों में देने का आश्वासन दिया. पश्चात अक्तूबर और नवंबर  2024 में वह 20 दफा दुकान में गया. हर बार उसने सोना खरीदी किया और ऑनलाइन पैसे दिये. अथवा पोस्टडेटेट धनादेश दिया. इस कारण वस्तानी का उन पर विश्वास बैठ गया. उधारी में उसने 1 करोड 7 लाख रुपए का सोना खरीदी किया और जल्द पैसे देने का आश्वासन दिया. दुकान में आने पर पैसों का विषय निकालने पर वह दूसरे विषय पर चर्चा करने लगा. उसने दुकान में दो पोस्टडेटेट धनादेश दिये थे. 26 दिसंबर को पुलिस जवान दोस्त के साथ दुकान में गया और 50 ग्राम सोने के सिक्के खरीदी कर पैसे दिये. उसमें 2 लाख 44 हजार रुपए का धनादेश दिया. लेकिन चंद्रकांत वस्तानी ने वह धनादेश बैंक में डाला, तो बाउंस हो गया. उन्होंने आरोपी को फोन किया, तब राहुल कुमार ने कहा कि, जनवरी तक धनादेश बैंक में न डाले, अन्यथा वह पैसे नहीं देगा. फरवरी माह में वस्तानी ने 1 करोड का धनादेश बैंक में डाला, तो वह भी बाउंस हो गया. आरोपी राहुलकुमार खाबिया से पूछताछ की गई तो वह कहने लगा कि, पीछे लगोंगे तो पैसा नहीं दूंगा. जो करना है करो. पश्चात वस्तानी ने अंबाझरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपी राहुल खाबिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button