पर्यटन नगरी चिखलदरा में सैलानियों ने उठाया जंगल सफारी का लुफ्त
वन्य पशुओं के साथ बाघ के भी हुए पर्यटकों को दर्शन
चिखलदरा/ दि.3 – पर्यटन नगरी में नए वर्ष के पहले दिन 1 जनवरी को वैराट जंगल में पर्यटकों जंगल सफारी की ओर ले जाते समय जंगल के राजा बाघ के दर्शन हुए. पर्यटक हमेशा वन्य पशुओं की झलक तथा दर्शन के लिए हमेशा उत्सुक रहते है. ऐसे में 2022 के प्रारंभ में उन्हें बाघ दिखाई देने से पर्यटकों में खुशी झलक रही थी. विदर्भ के नंदनवन चिखलदरा परिसर में प्राकृतिक सुंदरता, पहाड तथा खाई, ऊंची टेकडिया, कल-कल करते झरने, विविध प्रकार के पशु, पक्षियों की आवाजें, ठंडी व शुद्ध हवा, पर्यावरण मुक्त माहौल, हरीभरी वसुंधरा, विविध प्रकार की वनस्पतियां, वृक्ष, सागौन के पेड, रंग-बिरंग फूल पर्यटकों को लुभाते है. सनसेट पॉइंट पर डूबता हुआ सूरज देखना व अन्य प्राकृतिक नजारा देखने के लिए कम से कम एक बार तो पर्यटन नगरी की भेंट देना जरुरी है. गाविलगड किला, देवी पॉइंट, भीमकुंड, मोझरी पॉइंट, आमझरी पॉइंट, स्कायवॉक, पंचबोल पॉइंट, सेमाडोह, गार्डन तथा वन्य पशु आप के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे है.