विदर्भ

ग्रीष्मकाल में पर्यटको को दिन में दिख रहे वन्य प्राणी

चिखलदरा में जंगल सफारी के लिए पर्यटको की संख्या बढी

* सडकों पर भी दिनदहाडे दिखाई दे रहे भालू, तेंदुआ, बाघ
चिखलदरा/दि.17– गर्मी बढते ही चिखलदरा शहर और आस-पास के परिसर में जंगलीि जानवरों का विचरण आम बात है, लेकिन इस वर्ष मई के आरंभ से ही भालू, तेंदुआ, और जंगल सफारी के दौरान बाघ के भी दीदार हो रहे है. बुधवार की रात 9 बजे शहर के बीच गुल्लरघाट बजरंग बली मंदिर परिसर के साई वाटर प्लांट में एक बडा भालू गेट से छलांग लगाकर अंदर घुसता नजर आया.
साथ ही चिखलदरा के घटांग में दिनदहाडे दोपहर 12 बजे गांव में भालू घुस जाने से ग्रामवासियों में हडकंप के साथ भय व्याप्त है.

* नरनाला में नजर आया बाघ
इसी तरह नरनाला जंगल सफारी में पट्टेदार बाघ के दर्शन होने से पर्यटकों के साथ वन्यजीव प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. विदित हो कि प्रतिवर्ष ही जंगलों में पानी की कमी और आम और जामुन पक जाने के बाद वन्य प्राणी शहर के आस-पास नजर आते है. जिन्हें देखकर पर्यटकों का आनंद द्विगुणित होता है, लेकिन स्थानीय नागरिकों में काफी भय का वातावरण देखा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button