* बारिश की वजह से अभ्यारण्य के पर्यटक मायूस
नागपुर/दि.23 – ताडोबा-अंधारी, नवेगांव-नागझीरा व पेंच टॉयगर प्रोजेक्ट 1 जुलाई से पर्यटकों के लिए बंद होने के संकेत है. हर वर्ष बारिश के मौसम में 15 जून से वन पर्यटन बंद किए जाते है, लेकिन इस वर्ष बारिश देरी से आने के कारण फिलहाल वन पर्यटन बंद नहीं किए गए मगर इस पर जल्द ही निर्णय लिए जाने के संकेत मिले हैं. देशभर के राष्ट्रीय उद्यान अभ्यारण्य व टॉयगर प्रोजेक्ट बारिश में बंद रहते है, इसी वजह से विदर्भ के जंगलों में पर्यटकों भीड दिखाई दे रही है. लगभग सभी अभ्यारण की ऑनलाइन बुकिंग 30 जून तक फुल है.
अन्य वन्य जीव समेत बाघों के आसानी से दर्शन होने के कारण देश-विदेश के पर्यटक विदर्भ में आते है, मगर बारिश के मौसम में पर्यटकों और वन्य जीवों को परेशानी न होने पाए, इस वजह से बारिश के 3 माह अभ्यारण्य बंद रखे जाते हैं. देश के 16 राज्यों के टॉगर प्रोजेक्ट में से पेंच और ताडोबा-अंधारी टॉयगर प्रोजेक्ट बारिश के दिनों में पर्यटको के लिए खुले रहते है. हालांकि यह टॉयगर प्रोजेक्ट आंशिक रुप से बंद रहते है. बारिश का मौसम श्ाुरु रहने के बाद भी अपेक्षित बारिश नहीं हो पायी. इसके कारण वन विभाग ने अब तक टॉयगर प्रोजेक्टर और अभ्यारण्य मेें प्रवेश बंदी के आदेश जारी नहीं किए है. ताडोबा समेत पेंच, नागझिरा-नवेगांव, बोर अभ्यारण्य में पर्यटकों की पहली पंसद की शुुमार है. ताडोबा-अंधारी, पेंच टॉयगर प्रोजेक्टर डांबरी मार्ग पर पर्यटन शुरु रहने की संभावना है. मेलघाट से राज्य महामार्ग गुजरने के कारण इसे बंद नहीं किया जा सकता. बकाया अभ्यारण्य बोर, मानसिंहदेव, टिपेश्वर, पैनगंगा आदि पर्यटन मार्ग खराब होने के कारण बंद किए जाते है.