विदर्भ

रेत की तस्करी करते ट्रैक्टर पकडा

अंधेरे का लाभ उठाते हुए चालक फरार

खल्लार/दि.11 – यहां की पूर्णा नदी के घाट से रात के समय बगैर अनुमति अवैध तरीके से रेती की ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर को ट्राली समेत खल्लार पुलिस ने तडके पकडा. मगर अंधेरे का फायदा उठाते हुए तस्करी करने वाला ट्रेैक्टर चालक भागने में सफल रहा.
खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र के वडुरा स्थित पूर्णा नदी से बिना अनुमति रेती की अवैध यातायात रात के समय की जाती है, ऐसी जानकारी मिलते ही खल्लार पुलिस थाने के थानेदार विनायक लंबे के मार्गदर्शन में दुय्यम थानेदार अनंत हिवराले, किशोर ढगे ने मौेके पर पहुंचकर देखा. तब उन्हें निले कलर का ट्रैक्टर ट्राली वडूरा गांव की ओर से वडुरा पुनर्वसन की ओर जाता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने की नाकाबंदी समझ में आते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर व ट्राली छोडकर रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए वहां से भाग निकला. पुलिस ने जब जायजा लिया तो ट्रैक्टर की नंबर प्लेट व ट्रैक्टर मालिक का नाम मिटाया गया था. ट्राली में 1 ब्रास रेती बरामद हुई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर 4 लाख 45 हजार रुपए कीमत का ट्रैक्टर, ट्राली व 4 हजार रुपए की रेती, ऐसे कुल 4 लाख 49 हजार रुपए का माल जब्त कर पुलिस थाने में जमा किया. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button