विदर्भ

मैदा खरीदी में व्यापारी को 3 करोड का चुना

नागपुर के धंतोली परिसर की घटना

नागपुर/दि.16 – गुजरात के तीन आरोपियों ने नागपुर के व्यापारी से 3 करोड 15 लाख 35 हजार 768 रुपए मैदा खरीदा, लेकिन रकम न देते हुए धोखाधडी की. यह सनसनीखेज घटना धंतोली परिसर में उजागर हुई है.
वेदांत आनंद छाबरिया (25, रामदास पेठ) यह धोखाधडी की शिकार हुए व्यापारी का नाम है. वेदांत का मैदे का व्यापार है. सुरेशकुमार हिम्मतभाई सुहागिया (आनंद पार्क सोसायटी, सरथना, जकातनाका सुरत), हार्दीक पटेल (खोदलछाया सोसायटी, कामरेज रोड, सुरत) व पंकज रावजीभाई गजरा (ईश्वरकृपा सोसायटी, पिनिंग मिल के पास, पुनगाम, गुजरात) यह धोखाधडी करने वाले आरोपियों के नाम है. वेदांत छाबरिया की धंतोली में विजयानंद सोसायटी ए-2/4 वर्धा रोड मेडेलिन फुड कंपनी का कार्यालय है. वेदांत से 3 करोड 15 लाख 33 हजार 768 रुपए का मैदा खरीदा. आरोपियों ने अलग-अलग चेक दिये. परंतु चेक दिये बैंक के खाते बंद है, इसके कारण वेदांत को रुपए नहीं मिले. आरोपी ने उसे ई-मेल व्दारा खरीदी ऑर्डर दिया था. वेदांत मिल से मैदा खरीदकर बिक्री करता है, इसके कारण उसके सुरेशकुमार व हार्दीक हमेशा के ग्राहक थे. पंकज गजरा इस व्यापारी के साथ वेदांत का मैदा देने का करार हुआ था. परंतु आरोपी ने मैदा लेने के बाद रुपए न देते हुए विश्वासघात किया. इसपर धंतोली पुलिस थाने में दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दफा 420, 406, 34 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button