
अंजनगांव सुर्जी/दि.8 – यहां के एमआईडीसी परिसर में स्थित बिजली के ट्रान्सफार्मर बनाने वाली कंपनी को सोमवार को मध्यरात्रि के दौरान अचानक आग लग जाने से भारी नुकसान हुआ है. विशेष यह कि इसी रात जबर्दस्त बिजली की कडकडाहट होकर मुसलाधार बारिश भी बरसी. निश्चित यह आग किस कारण लगी, इसका कारण मात्र पता नहीं चल पाया.
स्थानीय एमाआईडीसी परिसर में इमरान खान रसिद खान की बिजली का ट्रान्सफार्मर बनाने व दुरुस्ती की हिंदुस्थान पॉवर सप्लाई कंपनी है. सोमवार को सभी कामगार काम कर रात 8.30 बजे कंपनी बंद कर घर गए थे. तब मध्यरात्रि अचानक इस बंद टीन का शेड रहने वाली कंपनी में आग लग गई. जिसमें 45 तैयार ट्रान्सफार्मर व तकरीबन 80 ट्रान्सफार्मर के मटेरियल आग में खाक हो गए. जिसमें तकरीबन 75 से 80 लाख के करीब नुकसान होने की बात कंपनी मालिक ने कही. इस आग की लपेटे दिखाई देते ही कुछ लोगों ने इमरान खान को फोन पर जानकारी दी. उन्होंने देखा तो आग ने रौद्ररुप धारण किया था. उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी. अग्निशमन दल तत्काल घटनास्थल पहुंचा और आग को नियंत्रण में कर लिया.