विदर्भ

ट्रैवल्स चालक ने अचानक दबाए ब्रेक, किशोरी की मौत

वरुड तहसील के शहापुर गांव के पास की घटना

वरुड/दि.06– वरुड से दारव्हा ट्रैवल्स से जा रही बारात जब शहापुर गांव के पास पहुंची उस समय ट्रैवल्स चालक ने गतिरोधक आने के कारण जोरदार ब्रेक मारा. अचानक लगे ब्रेक के कारण दरवाजे के पास सीट पर बैठी 16 वर्षीय किशोरी ट्रैवल्स के गेट के पास उछलकर बाहर फेंकी गई. इस हादसे में गंभीर रुप से घायल होने के कारण उसकी मृत्यु हो गई. यह घटना शनिवार मध्यरात्रि के दौरान घटित हुई. पुलिस ने ट्रैवल्स चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक नागपुर के मानेवाडा निवासी नरेश इंगले अपनी पत्नी संगीता और बेटी सृष्टि (16), भूमी (10) और बेटे पार्थ (6) के साथ यवतमाल जिले के दारव्हा शहर में मौसरे भाई की शादी में ट्रैवल्स क्र. एमएच 27-ए-9689 में अन्य मेहमानो के साथ जा रहे थे. वरुड से दो किलोमीटर दूरी पर शहापुर के पास गतिरोधक पर ट्रैवल्स चालक ने स्पीड कम की और गतिरोधक से ट्रैवल्स निकलते ही रफ्तार बढा दी. लेकिन पश्चात रोड पर फिर गतिरोधक आने से चालक ने अचानक ब्रेक लगाया. उस समय सृष्टि नरेश इंगले नामक किशोरी इमर्जन्सी गेट पर जाकर टकराई. उसी समय ट्रैवल्स का यह गेट टूट गया. इस कारण सृष्टि गेट के साथ बाहर सडक पर गिर पडी. इस हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोटे आने से उसे तत्काल ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित किया. ट्रैवल्स चालक द्वारा वाहन तेजरफ्तार से और लापरवाही से चलाने के कारण किशोरी की मृत्यु हुई. बेटी की मृत्यु के लिए ट्रैवल्स चालक ही जिम्मेदार रहने का आरोप मृतक किशोरी के पिता नरेश इंगले ने वरुड थाने में दर्ज की शिकायत में किया है. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. थानेदार अवतारसिंग चव्हाण के मार्गदर्शन में पुलिस आगे जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button