मुख्य समाचारविदर्भ

ट्रवल्स ने बारात की कार व घोडे को मारी टक्कर

तलेगांव महामार्ग पर मंगल कार्यालय के सामने की घटना

* घोडा गंभीर घायल, कार हुई चकनाचुर
वर्धा/ दि.18– तलेगांव श्यामजीपंत महामार्ग के पास मंगल कार्यालय के सामने बारात की तैयारी शुरु की. इस वजह से दुल्हे के लिए घोडा बुलाया गया था.इसी तरह एक कार भी थी. ऐसे में महामार्ग से तेज गति के साथ आ रही ट्रवल्स बस ने घोडे और कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में घोडा गंभीर रुप से घायल हो गया और कार चकनाचूर हो गई. यह दुर्घटना सुबह 11 बजे घटी.
तलेगांव के उद्यानराज मंगल कार्यालय के सामने बारात की तैयारी शुरु की. घोटा व कार तेैयार खडे थे. सुरत से नागपुर की ओर यात्री लेकर जा रही ट्रवल्स बस क्रमांक जीजे 14/झेड-2000 के चालक ने संतुलन खोते हुए मंगल कार्यालय के सामने खडी कार क्रमांक एमएच 29/बीबी-0383 और दुल्हे के लिए लाये गए घोडे को जोरदार टक्कर मारी. इस सडक हादसे में यवतमाल के कार चालक प्रकाश शेटे की कार को भारी नुकसान हुआ. इसी तरह आर्वी के दिनेश सुखदेवराव दहीवाडे के 4 लाख रुपए कीमत के घोडे के पिछले दोनों पैर समेत कमर में जबर्दस्त मार लगी. सौभाग्य से बारात निकलना बाकी थी, अन्यथा बडी दुर्घटना हो सकती थी. इस हादसे की खबर मिलते ही तलेगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा करते हुए ट्रवल्स चालक नांदगांव खंडेश्वर निवासी श्रीकांत आघाडे के खिलाफ अपराध दर्ज किया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button