विदर्भ

नागपुर के कोरोना मरीजों पर अमरावती में इलाज

सुपर स्पेशालिटी में किये बेड आरक्षित

  • जिलाधिकारी रविंद्र ठाकरे की घोषणा

नागपुर/दि.10 – पिछले दो दिनों में नागपुर में मरीजों की संख्या तेजी से बढ रही है. प्रशासन ने जरुरत को ध्यान में लेकर अमरावती स्थित सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में कुछ बेड नागपुर के मरीजों के लिए आरक्षित किये है.साथ ही आगामी कुछ दिनों में ग्रामीण क्षेत्र में ऑक्सिजन बेड की उपलब्धता की जाएगी, ऐसा जिलाधिकारी रविंद्र ठाकरे ने बताया.
शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से बडी मात्रा में मरीज बढ रहे है. पिछले तीन दिनों में मरीजों की संख्या लगातार 5 हजार से ज्यादा है. इस स्थिति में प्रशासन युध्द स्तर पर नागरिकों को वैद्यकीय सुविधा उपलब्ध कर रहा है. इसके लिए अमरावती के सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल के साथ संपर्क किया गया है और कल शुक्रवार से कुछ मरीजों को अमरावती भेजना शुरु किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने इस स्थिति में मेयो, मेडिकल, शालिनीताई मेेघे हॉस्पिटल, लता मंगेशकर हॉस्पिटल, एम्स हॉस्पिटल आदि जगह की बेड की उपलब्ध व अन्य जानकारी के लिए कॉल सेंटर का इस्तेमाल करना चाहिए, इस तरह का आह्वान जिलाधिकारी ने किया है. ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों ने थोडे भी लक्षण दिखाई देते ही समय न बिताते हुए स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचना चाहिए, टेस्ट करना चाहिए, इसमें पहले रैपिड टेस्ट करे और उसके बाद वह नकारात्मक पायी जाने पर आरटीपीसीआर टेस्ट करे, जिला नियंत्रण कक्ष के 0712-2562668 व 1077 इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क करे, पालकमंत्री डॉ.नितीन राउत के नेतृत्व में बेड की संख्या बढाने के ्रप्रयास शुरु रहने की जानकारी जिलाधिकारी रविंद्र ठाकरे ने दी.

Related Articles

Back to top button