विदर्भ

4 हजार 132 कोरोनाग्रस्तों पर उपचार शुरू

नागपुर प्रतिनिधि/दि.६कोरोना संक्रमण का प्रभाव रोकने के लिए वैक्सीन प्रभावी रूप से अमल में लायी जा रही है. जिससे कोरोना संक्रमित मरीजो के ठीक होने की संख्या बढ रही है. मंगलवार को इस श्रृंखला में फिर 432 लोगों की संख्या बढ गई है. उसकी तुलना में 294 पॉजिटीव इस संक्रमण से मुक्त हो गये है तथा 1 कोरोना ग्रस्तों का संघर्ष नियंत्रण में आया है.
जिले में कोरोना विषाणु आने से लेकर अभी तक 1 लाख 25 हजार 755 लोगों को संक्रमित किया है. उसमें से 1 लाख 17 हजार 645 पॉजिटीव इस संक्रमण से मुक्त हो गये है. जिले में बीमारी से मुक्त होने का यह औसतन दर अब 43 प्रतिशत पर आ गया है. कोरोना संक्रमण की बाधा होने के संदेह से आज दिनभर 4 हजार 693 लोगों के गले के स्त्राव नमूने की जांच की गई. उसमें 4 हजार 270 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने का स्पष्ट किया गया है. नये तरीके से कोरोना का संक्रमण होनेवाले 423 लोगों में से निजी में से 152 मेडिकल में से 93, नीरी से 46, मेयो से 43, अँटीजन रॅपिड टेस्ट में से 39, माफ्स से 30, विद्यापीठ से 12 तथा एम्स में से 10 लोगों के गले का स्त्राव नमूने में कोरोना का अंश होने का निदान किया गया.
विविध कोविड केअर सेंटर में उपचार दौरान मंगलवार को उलझन निर्माण होने से मरे हुए 11 लोगों के कारण अभी तक मृत होने की संख्या 3 हजार 976 तक पहुंच गई है. आज मृतको में महापालिका की सीमा में 6, जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 3 और जिले के बाहर से 2 लोगों का समावेश है. फिलहाल स्थिति में जिले में 4 हजार 132 एक्टीव कोरोनाग्रस्तों पर उपचार शुरू है.

  • कोरोना से संघर्ष

जिले की स्थिति

मंगलवार के पॉजिटीव- 423

मंगलवार के संक्रमणमुक्त- 294

कुल बाधित- 1,25,755

कुल संक्रमणमुक्त- 1,17,645

मंगलवार के निगेटिव- 4270

मंगलवार के मृतक- 11

Related Articles

Back to top button