प्रतिनिधि/दि.२४
अकोट-मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प से रेल मार्ग का गेेज परिवर्तन करने के लिए मुख्यमंत्री ने विरोध जताया है. वहीं अकोला, खंडवा रेलवे मार्ग का अकोला, अकोट तक के गेज परिवर्तन का कार्य पूरा हो चुका है. इस रेल मार्ग की ट्रायल लेना गुरुवार से शरुु किया गया है. शुक्रवार को इस मार्ग पर हाइस्पीड टे्रेन चलाकर आखिरी सुरक्षा ट्रायल ली जाएगी. यहां बता दे कि, अकोला से अकोट के ४५ किमी रेलवे गेज परिवर्तन का कार्य पूरा हो चुका है. इस मार्ग से प्रत्यक्ष तौर पर ट्रेने चलाने से पहले ट्रालय ली जा रही है. ट्रायल में रेल मार्ग खरा उतरने के बाद प्रत्यक्ष यात्री टे्रेने चलाने के ट्रायल ली जा रही है. दक्षिण मध्यरेलवे अधिकारियों के मौजूदगी में यह ट्रायल शुरु की गई है. गुरुवार को अकोल रेलवे स्टेशन से १० बोगियों की ट्रेन इस मार्ग पर चलायी गई. अकोट से गांधीस्मार रेलवे स्टेशन तक ट्रेन चलाकर इस रेल मार्ग का ट्रायल लिया गया. वहीं शुक्रवार को इस मार्ग से हाइस्पीड ट्रेन चलाकर यह रेल मार्ग यातायात के लिए सुरक्षित है या नहीं इसकी जांच की जाएगी. इस रेल मार्ग से जल्द ही दो यात्री ट्रेने चलाने के संदर्भ में तैयारियां शुरु की गई है. इससे पहले रेल मार्ग की सभी दृष्टि से ट्रायल लेना महत्वपूर्ण है.