विदर्भ

आदिवासियों को प्रोत्साहन देने वाला ट्रायबल इंडस्ट्रीयल पार्क फरवरी में

विदर्भ विकास परिषद में उद्योग मंत्री उदय सामंत ने दिया आश्वासन

विदर्भ के प्रकल्पों हेतु 41 हजार करोड रुपयों को मंजूरी
नागपुर/दि.22- विदर्भ में प्राथमिक संसाधन विपुल प्रमाण में है और यहां पर उद्योगों के लिए बेहद पोषक वातावरण हैं. स्थानीय आदिवासी उद्योजकों को प्रोत्साहित करने हेतु आगामी फरवरी माह के दौरान चंद्रपुर में ट्रायबल इंडस्ट्रीयल पार्क को क्रियान्वित किया जाएगा. साथ ही उद्योग पूरक वातावरण को गतिमान करते हुए उद्योजकों के साथ सरकार पूरी मजबूती से खडी रहेगी. इस आशय का आश्वासन राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने दिया. साथ ही विदर्भ के औद्योगिक प्रकल्पों के लिए 41 हजार करोड रुपए मंजूर किए जाने की उन्होंने घोषणा भी की.
महाराष्ट्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रीज एण्ड एग्रीकल्चर तथा राज्य सरकार के उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गत रोज डॉ. वसंतराव देशपांडे सभागार में विदर्भ विकास परिषद का आयोजन किया गया था. जिसका उद्घाटन उद्योग मंत्री उदय सामंत व्दारा किया गया. इस अवसर पर पूर्व सांसद अजय संचेती, महाराष्ट्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रीज एण्ड एग्रीकल्चर के अध्यक्ष ललित गांधी, उपाध्यक्ष उमेश दशरथी, प्रदीप पेशकर, फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज असोसिएशन विदर्भ के अध्यक्ष मधुसूदन गोमटा, हिंगणा एमआयडी असो. के अध्यक्ष चंद्रमोहन रणधीर, बुटीबोरी मैन्युफेक्चरस असो. के अध्यक्ष नितिन लोणकर, अमरावती एमआयडीसी असो. के अध्यक्ष किरण पातुरकर, चेम्बर की महिला समिति अध्यक्षा संगीता पाटील, चेम्बर के विजय मेदमुथा, चेम्बर की युवा विंगस के चेअरमेन संदीप भंडारी, चेम्बर के प्रदेश सदस्य विनय आपुलवार, नामकर्ण आवारे व सर्वकार्यवाह सागर नागरे आदि उपस्थित थे.
उद्याजकों को 24 हजार करोड की प्रोत्साहन अनुदान राशि
इस समय अपने संबोधन मेें उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि, कोविड महामारी के दौरान राज्य में उद्योजकों को हुए नुकसान की भरपाई हेतु सरकार ने अब तक दो चरणों में 24 हजार करोड रुपयों की प्रोत्साहन अनुदान राशि दी है तथा शेष राशि आगामी मार्च माह तक दी जाएगी. उन्होेंने यह भी बताया कि उद्याजकों की समस्याओं को हल करने हेतु मंत्री मंडल उद्योग उपसमिति की प्रत्येक माह में दो बार बैठक होती हैं.
इस परिषद में दिनभर के दौरान कुल तीन सत्रों का आयोजन किया गया था. परिषद में प्रास्ताविक ललित गांधी ने किया. साथ ही इस आयोजन में विदर्भ के उद्योग, व्यापार, कृषि व पर्यटन संबंधित विषयों पर वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, विशेषज्ञों एवं वित्तीय संस्था के प्रमुखों ने मार्गदर्शन किया. इस समय विधायक प्रकाश अण्णा अवाडे ने राज्य के उद्योग व व्यवसायों की वस्तुस्थिति सभी के सामने रखी.
चंद्रपुर व गडचिरोली उद्योगों हेतु 41 हजार करोड की निधि
विगत तीन माह के दौरान 71 हजार करोड के निवेश वाले प्रकल्प मंजूर हुए हैं. जिसमें से 41 हजार 200 करोड रुपयों के निवेश वाले प्रकल्प विदर्भ के चंद्रपुर व गडचिरोली वाले जिलों में आ रहे हैं. इन प्रकल्पों के जरिए 32 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.
पर्यटन विकास के लिए 400 करोड का प्रावधान
– मंत्री मंगलप्रभात लोढा ने दी जानकारी
परिषद के दूसरे सत्र में कौशल्य विकास, पर्यटन, महिला व बाल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढा भी सहभागी हुए और उन्होेंने बताया कि, पर्यटन के क्षेत्र को गतिमान करने हेतु महाराष्ट्र पर्यटन महामंडल के लिए 400 करोड रुपए का प्रावधान किया गया हैं. जिसके चलते पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बडे पैमाने पर उपलब्ध होंगे.
परिषद की विशेषताएं

उद्योग, व्यापार, कृषि, उर्जा, इनोवेशन व पर्यटन इन पांच महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई.
– तीन माह में भी 71 हजार करोड रुपयों का प्रावधान, जिसमें से 41 हजार करोड रुपए विदर्भ के प्रकल्पों के हेतु मंजूर.
– महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल के लिए 400 करोड रुपयों का प्रावधान.
– राज्य में स्कील सेंटर व इनोवेशन सेंटर को गति मिलेगी.
– उद्याजकों को दो चरणों में 24 हजार करोड रुपयों की प्रोत्साहन अनुदान राशि.

Back to top button