विदर्भ

बेलोरा के धार्मिक स्थलों व घरों पर लहराया तिरंगा

राज्य मंत्री बच्चू कडू की संकल्पना ग्रामवासियों ने रखी कायम

चांदूर बाजार/दि.29 – गणतंत्र दिवस पर गांव के मंदिर, वाचनालय व घरों पर तिरंगा लहराने की संकल्पना राज्यमंत्री बच्चू कडू ने रखी थी. जिसे पिछले छह सालों से ग्रामवासियों ने कायम रखी. इस साल भी गांव के घरों, मंदिरों व वाचनालय में तिरंगा लहराया गया. देश प्रेम के लिए सख्ती किए जाने की बजाए राष्ट्रभक्ति की ज्वाला प्रज्जवलित करने हेतु राज्यमंत्री बच्चू कडू ने गांव में सामुहिक रुप से गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करने की संकल्पना ग्रामवासियों के सामने रखी थी और कहा था कि, जिस तरह से गांव में दिपावली व ईद का त्यौहार मनाया जाता है उसी तरह से 26 जनवरी व 15 अगस्त का राष्ट्रीय पर्व भी ग्रामवासी मनाए. ग्रामवासियों ने राज्यमंत्री बच्चू कडू की संकल्पना का स्वागत करते हुए पिछले छह सालों से 26 जनवरी व 15 अगस्त के दिन गांव के मंदिरों, वाचनालय व अपने-अपने घरेां पर तिरंगा लहराना शुरु किया.
पिछले दो सालों से कोरोना की पार्श्वभमि के चलते यह उपक्रम अंशत: पिछड गया था. किंतु इस साल नागरिकों ने कोरोना के नियमों का पालन कर पुन: जोश खरोश के साथ उपक्रम की शुरुआत की और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को गांव के घरों-घरों व मंदिर में लहराया. पिछले छह सालों की परंपरा ग्रामवासियों ने आज भी कायम रखी. इस प्रथा से अमरावती जिले में ही नहीं बल्कि संपूर्ण महाराष्ट्र भर में ग्रामवासियों ने आदर्श स्थापित किया. जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है.

Related Articles

Back to top button