मोर्शी /दि. 11– साने गुरुजी सेवानिवृत्त शिक्षक मंच की तरफ से प्रतिनिधि मंडल ने प्राथमिक शिक्षणाधिकारी बुद्धभूषण सोनोने से भेंट कर उन्हें चयन श्रेणी प्रस्ताव का निपटारा करने सहित विविध मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, चयन श्रेणी प्रस्ताव अनेक साल से प्रलंबित है. इसके लिए लगनेवाला प्रशिक्षण भी हुआ है. लेकिन इस पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. इस बाबत जो कुछ प्रक्रिया शेष होगी उसे तत्काल पूर्ण किया जाए. ताकि चयन श्रेणी का लाभ सेवानिवृत्त शिक्षको को मिलें. सातवां वेतन आयोग के दूसरे, तिसरे, चौथे किश्त का बकाया अब तक मिला नहीं है. वह दिया जाए, 1 जुलाई काल्पनिक वेतनवृद्धी प्रस्ताव का निवारण करने की मांग की गई है. ज्ञापन सौंपनेवालो में संगठना के अध्यक्ष राजेंद्र देशमुख, कार्याध्यक्ष बाबुराव वानखडे, सचिव किशोर मानकर, पदाधिकारी भास्कर मोकलकर, भरत राऊत, दिलीप तानोलकर, जगन ठाकुर, राजाभाऊ ढोके, चौधरी आदि का समावेश था.