विदर्भ

ट्रक-कार भीडी शिक्षक की मौत, दो घायल

येवदा पुलिस थाना क्षेत्र के रामतीर्थ के पास की घटना

दर्यापुर/दि.24 – येवदा पुलिस थाना क्षेत्र के रामतीर्थ गांव के पास एक ट्रक और कार आपस मेंं जा भीडी. इस भिषण सडक दुर्घटना में कार चालक शिक्षक योगेश पलसपगार की मौत हो गई. जबकि उसके साथ ही चचेरे भाई मनोहर पलसपगार व मृतक की 7 वर्षीय बेटी यशस्वी पलसपगार गंभीर रुप से घायल हो गए. यह कल रात के समय दुर्घटना हुई.
योगेश मुकूंदराव पलसपगार (35) यह सडक दुर्घटना में मरने वाले शिक्षक का नाम है. मृतक की बेटी यशस्वी योगेश पलसपगार (7), चचेरा भाई मनोहर भिमराव पलसपगार (45, सभी प्रबोधन नगर, खडकी, अकोला) यह दोनों गंभीर रुप से घायल हुए चाचा-भतीजी का नाम है. पलसपगार परिवार कार क्रं. एमएच/बीबी-2287 द्बारा दर्यापुर म्हैसांग मार्ग से अकोला जा रहे थे. इस बीच रामतीर्थ बस स्टैंड से पहले रामागढ टी-प्वॉईंट के पास कार के सामने दौड रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगाया. जिसके कारण पीछे दौड रही पलसपगार की कार ट्रक के पिछले भाग में जा घुसी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, कार का अगला भाग ट्रक के नीचे दबकर लगभग पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. इस हादसे में कार चालक शिक्षक योगेश के सिर पर जमकर मार लगी. तब कार में सवार तीनों घायलों को इलाज के लिए अकोला ले जाते समय रास्ते में ही योगेश पलसपगार की मौत हो गई. यशस्वी व मनोहर पलसपगार पर अकोला के निजी अस्पताल में इलाज शुरु है. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.

Related Articles

Back to top button