विदर्भ

गौवंश की तस्करी करते ट्रक पकडा

तडके 17 गौवंश को दिया जीवनदान

यवतमाल दि. 31 – राणी अमरावती-आलेगांव रास्ते पर 17 गौवंश से लदा हुआ ट्रक पुलिस ने आज तडक 5.30 बजे ट्रक का पीछा कर अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने गौवंश की तस्करी करते समय सभी मवेशियों को बाहर निकालकर जीवनदान दिया. इस पुलिस थाना क्षेत्र में 2 सप्ताह में यह दूसरी कार्रवाई की गई.
ट्रक क्रमांक एमएच 32/सीक्यू 7279 को बाभुलगांव बस स्टैंड से तेजी के साथ यवतमाल की ओर जाते समय पेट्रोलिंग पर रहे पुलिस निरीक्षक मंगेश डांगे को दिखाई दिया. उन्होंने ट्रक रोकने का इशारा किया. परंतु ट्रक काफी तेजीसे निकल गया. उसकी जानकारी यवतमाल नियंत्रण कक्ष को देकर ट्रक का पीछा शुरु किया. ताडपत्री से ढका यह ट्रक राणी अमरावती गांव के पास वेरुला नदी के पुल पर खडा दिखाई दिया. चालक के साथ रहने वाले दो लोग फरार हो गए थे. ट्रक में बुरी तरह से ठुसे गए चार बैलों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने ट्रक समेत 13 लाख का माल पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर सभी गौवंश को सरुल स्थित गौरक्षण में सुरक्षित रवाना किय

Back to top button