विदर्भ

फॉस्ट टैग के जरिये पकडा ट्रक

कोंढाली-अमरावती मार्ग पर तीन ट्रक चालकों को कुचल दिया था

  • कोंढाली पुलिस की तहकीकात सफल रही

कोंढाली प्रतिनिधि/दि. ७ – कोंढाली-अमरावती मार्ग पर २८ सितंबर की रात १० बजे सभा ढाबे के पास ट्रक रोककर अकोला के दो ट्रक चालक व क्लीनर भोजन करने के लिए सडक पार कर रहे थे. पीछे से तेजी से आ रहे अज्ञात ट्रक ने तीनों को कुचलते हुए वहां से भाग गया. इस मामले में कोंढाली पुलिस ने गहन तहकीकात करते हुए ट्रक पर लगे बैंक के फास्ट टेैग के भरोसे उस ट्रक को खोज निकाला तथा चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

शेख अन्नु (२०), शेख जावेद (२८), पप्पु उर्फ परवेज खान (३५, अकोला) यह तीनों ट्रक के निचे कुचले जाने के कारण मरने वाले दो ट्रक चालक व एक क्लीनर का नाम है. घटना के बाद कोंढाली-कारंजा के बीच सभी होटल, ढाबे की जांच की गई. कारंजा घाडगे के पास ओरियंटल टोल नाके के पास सीसीटीवी फूटेज खंगाले गए. वहां से रात १२.३० बजे वह ट्रक गुजरा था. मगर ट्रक का नंबर स्पष्ट नहीं मिला तब थानेदार श्याम गव्हाणे ने ट्रक के कांच पर लगे फॉस्ट टेैग का नंबर लिया. वह फॉस्ट टैग आईडीएफसी बैंक का था. पुलिस ने बैंक से संपर्क कर और ट्रक क्रमांक एमएच ४०/बीजी-३७४० हासिल किया. इसके बाद पुलिस ने नागपुर के लष्करी बाग निवासी ट्रक मालिक मनोज श्यामसुंदर यादव (४५) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. नींद के झोके में ट्रक से नियंत्रण खो गया था, इस वजह से सडक दुर्घटना हुई, ऐसा आरोपी ने बताया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ट्रक बरामद कर लिया है.

Related Articles

Back to top button