विदर्भ

ट्रक ने 7 वर्षीय बालिका को कुचला

केलापुर की दुर्घटना, इलाज के दौरान मोैत

पांढरकवडा/दि.14 – राष्ट्रीय महामार्ग के केलापुर में एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने रास्ता पार कर रही 7 वर्षीय बालिका को कुचल दिया. यह दुर्घटना कल गुरुवार की दोपहर 2 बजे घटी. इलाज के दौरान घायल बालिका आयुषा पवन रेड्डी की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार पांढरकवडा स्थित चंद्रशेखर वार्ड के रेड्डी परिवार के कुछ व्यक्ति केलापुर स्थित जगदंबा देवस्थान दर्शन के लिए गए थे. दोपहर 2 बजे पांढरकवडा वापस जाने के लिए केलापुर बस स्टैंड पर पहुंचे. रोड पार करते समय आयुषा को आदिलाबाद से नागपुर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एनएल 01/एसी 8992 ने जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में आयुषा गंभीर रुप से घायल हो गई. उसे तत्काल इलाज के लिए पांढरकवडा के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस बीच बालिका को कुचलने के बाद भाग रहे ट्रक को केलापुर के कुछ युवकों ने पीछा कर उसे पकडकर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button